img-fluid

शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कहा-मैदान पर देंगे जवाब

January 09, 2026

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) का मैच 15 फरवरी(February 15) को खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले(Before this big fight) पाकिस्तान के तेज(Pakistan’s fast bowlers) गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने भारत का नाम लिए बिना कहा है(without mentioning India by name) कि हम उन्हें जवाब देने की कोशिश करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित(The most anticipated match of this tournament) इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच जारी राजनेतिक तनाव के बीच बहुत समय से IND vs PAK द्वीपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, मगर अब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान भी दोनों टीमों के बीच हालात अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत ने क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान का बॉयकॉट करने के कई तरीके अपनाए। भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद तो खिलाड़ियों ने मैच खत्म पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए।

एशिया कप 2025 में सबसे पहले इसकी झलक देखने को मिली थी। इस टूर्नामेंट में तीन बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी और हर बार भारत ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच भी काफी तकरार देखने को मिली थी।एशिया कप का खिताब जीतने के बावजूद भारतीय टीम के पास ट्रॉफी नहीं है क्योंकि टीम इंडिया ने एसीसी चीफ मोहसीन नकवी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी मुख्या हैं उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

अब हर किसी की नजरें 15 फरवरी को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर टिकी है। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का बर्ताव कैसा रहता है यह देखने वाली बात होगी।इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत का नाम लिए बिना कहा है कि हम उन्हें जवाब देने की कोशिश करेंगे।


  • हाल ही में मीडिया से बात करते हुए, 33 टेस्ट, 71 वनडे और 96 T20I खेल चुके अफरीदी ने कहा, “सरहद पार के लोगों ने खेल भावना का उल्लंघन किया, लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है, और हमारा फोकस उसी पर है। हम मैदान पर जवाब देने की कोशिश करेंगे।डिफेंडिंग चैंपियन भारत और पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप A में एक साथ रखा गया है। भारत अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ करेगा। वहीं पाकिस्तान अपना पहला मैच पहले ही दिन नीदरलैंड्स से भिड़ेगा।

    Share:

  • दुनिया का वो इकलौता गांव, जहां 60 साल से पैदा हो रहे हैं सिर्फ ‘बौने’

    Fri Jan 9 , 2026
    वीजिंग। दुनियाभर में कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिनका रहस्य (Mystery) आज तक अनसुलझा है. इनमें से कोई जगह समुद्र के बीच है, जहां उड़ती हुई जहाज भी गायब हो जाती है, तो कोई जगह धरती पर है, जहां कई बार एलियंस के उड़न तश्तरी को देखे जाने का दावा किया जाता रहा है. इनमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved