
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 से लाखों फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली शहनाज गिल की बड़ी फैन फॉलोइंग है. शहनाज अपने करियर के बेस्ट फेज में हैं. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा शहनाज बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज से सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म करने के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे गए.
सिद्धार्थ संग फिल्म करने पर क्या बोलीं शहनाज?
ETimes को दिए अपने एक इंटरव्यू में जब शहनाज से पूछा गया कि क्या वो सिद्धार्थ शुक्ला संग फिल्म करना चाहेंगी? तो इस सवाल पर उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “आप दुआएं देते रहो, क्या पता हो जाए और अच्छी बात है. हमने इतना कुछ सिखा, इकठ्ठे जो रहे. केमिस्ट्री जो है, वो एक रियलिटी थी और एक प्योर रिश्ता था और वो हमेशा रहेगा.”
शहनाज ने आगे कहा, “दूसरी बात के मूवीज और ये सब देखते हैं. अच्छा कुछ मिलेगा तो करेंगे, हमारे टाइप का. अगर हम दोनों को सूट करेगा तो. बाकी तुम इंतजार करते जाओ और हम दोनों को प्यार करते जाओ.”
सिद्धार्थ- शहनाज कर चुके हैं म्यूजिक वीडियो
शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला संग म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा में देखा गया था. इसके अलावा भी शहनाज और सिद्धार्थ कई दूसरी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved