
भोपाल। शाहपुरा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन चोरी के वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातों को खुलासे भी हो सकतेे हैं।
पुलिस के मुताबिक दानापानी रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक को देखा तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल राजपूत सागर का निवासी होना बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तस्दीकी की तो पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है, और टीटी नगर में मामला दर्ज है। इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची, जहां पुलिस पूछताछ में उसने अपने साथी अजय ठाकुर निवासी उज्जैन और अकरम शकील निवासी कमला नगर का होना बताया। आरोपी राहुल राजपूत ने बताया कि वह अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अजय और अकरम शकील को भी गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार गाडिय़ां बरामद की। गिरोह गाडिय़ों को चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर लोगों को बेच दिया करता था। बताया जाता है कि पुलिस अब आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी शहर से चोरी किए हुए वाहनों को राजधानी से दूर-दराज के गांव में कम दामों में खपा दिया करते थे। गांव में चैकिंग न हीं होने से चोरी के वाहन आसानी से चलते रहते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved