img-fluid

Shahrukh Khan का इन दो सुपरस्टार्स के साथ रह चुका है छत्तीस का आंकड़ा, फिर वर्षों बाद ऐसे हुआ मिलन

November 02, 2022

मुंबई। बॉलीवुड में बादशाह के नाम से जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान इंडस्ट्री में अपनी रोमांटिक छवि के लिए काफी मशहूर हैं। एक से एक फिल्में कर चुके किंग खान आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। उनकी फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेशों तक फैली है और वह किसी भी देश में भारत जितनी ही पॉपुलैरिटी रखते हैं। सभी के चहेते अभिनेता 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आज भी रोमांस के बादशाह पर लाखों-करोड़ों लड़कियां फिदा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की जिस रोमांटिक छवि के हीरो की दीवानी पूरी दुनिया है उसका पारा भी कभी-कभी बढ़ जाता है। जी हां, शाहरुख खान भी गुस्से में बॉलीवुड के कई कलाकारों से भिड़ चुके हैं।लेकिन इनमें से दो ऐसे प्रमुख अभिनेता हैं, जिनसे कई वर्षों तक किंग खान की बोलचाल बंद रही थी। यह और कोई नहीं सलमान खान और सनी देओल हैं। चलिए जानते हैं किस वजह से इनकी लड़ाई हुई थी और कब जाकर इनका पैचअप हुआ।

सलमान से कुछ इस तरह भिड़े थे शाहरुख खान
सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स हैं। दोनों साथ में ‘करण अर्जुन’और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। लेकिन साल 2008 में अचानक से खबरें आई थीं कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, यहां तक कि इनके बीच बातचीत भी बंद हो गई है। दोनों की दोस्ती के बीच पड़ी इस दरार की वजह सलमान खान और उनके बीच हुई एक बहस बनी थीं। जी हां, कटरीना कैफ के बर्थडे पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी और इसके बाद से दोनों ने वर्षों तक बात नहीं की थी। दोनों की लड़ाई बहुत ही छोटी सी बात पर हुई थी।

ऐसे हुई सुलह
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुद इस लड़ाई के बारे बताया था कि, मैंने सलमान खान से शादी करने की बात पर जोर देते हुए कहा था,जब मैं घर जाता हूं मुझे बहुत खुशी होती है। बीवी होती है तो मुझे बहुत खुशी होती है। सलमान ने कहा, मैं जब घर जाता हूं, मेरी बीवी नहीं है, इसलिए मुझे उससे और ज्यादा खुशी होती है। इसके बाद किंग खान ने कहा, मैं घर जाता हूं तो मेरी लाडली मेरे गोद में बैठती है, मुझे खुशी होती है।

शाहरुख की इस बात पर सलमान ने कहा, मैं घर जाता हूं, तो मेरी गोद में बहुत सारी लाडलियां बैठती हैं, मुझे और भी ज्यादा खुशी होती है। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हो गया था। साल 2008 में हुई लड़ाई का अंत वर्ष 2013 में हुई बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हुआ था। दोनों सुपरस्टार का इसी रात समझौता हो गया था। इसके बाद सलमान खान और शाहरुख खान कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आए थे। आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में भी दोनों साथ नजर आए। अब फिल्म ‘पठान’ में भी दोनों साथ दिखाई देने वाले हैं।


‘डर’ के सेट पर सनी और शाहरुख के बीच हुई थी अनबन
सलमान खान की तरह ही शाहरुख खान का झगड़ा अपने ढ़ाई किलो के हाथ के लिए मशहूर अभिनेता सनी देओल से भी हो चुका है। आज से 29 साल पहले फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान और सनी देओल एक साथ काम करते नजर आए थे। इसमें जहां शाहरुख खान ने निगेटिव भूमिका निभाई थी, वहीं सनी देओल एक रोमांटिक किरदार में थे। लेकिन इस फिल्म के दौरान ही शाहरुख और सनी देओल की ठन गई थी।

शाहरुख खान और सनी देओल के बीच मन-मुटाव हो गया था और फिर वर्षों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी। डर फिल्म में कमांडो की भूमिका में सनी देओल को विलेन शाहरुख खान के हाथों चाकू से मरना होता है। लेकिन सनी देओल इस सीन से सहमत नहीं थे। उनका मानना था कि एक कमांडो व इतना फिट शख्स को कोई ऐसे कैसे चाकू से मार सकता है।

सनी देओल के बेटे ने कराई दोनों में सुलह
सनी जहां इस सीन में बदलाव चाहते थे, वहीं यश चोपड़ा अपने निर्धारित किसी भी सीन को बदलना नहीं चाहते थे। वहीं यश चोपड़ा इतने सीनियर थे कि उनसे किसी को कुछ कहने की हिम्मत नहीं थी। लेकिन सनी देओल अपना आपा खो बैठे। शूटिंग के दौरान गुस्से में सनी देओल का हाथ पैंट की जेब में था और उनका गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उनकी जेब फट गई। सनी का गुस्सा काफी समय तक शांत नहीं हुआ था।

दरअसल, सनी को लग रहा था कि एक विलेन को ‘डर’ में हीरो की तरह पेश किया जा रहा है। सनी देओल ने शाहरुख खान से बात करने की कई सालों तक कोशिश नहीं की। लेकिन सनी देओल के बेटे करण देओल के डेब्यू ने दोनों के रिश्तों को सुधार दिया था। करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीजर रिलीज हुआ था। उस वक्त शाहरुख ने ट्विटर पर करण को बधाई दी थी, जिस पर सनी देओल ने भी रिप्लाई किया था।

Share:

विकास दुबे गैंग से जुड़ी 10 करोड़ की 28 संपत्तियां जब्त, जयकांत वाजपेई पर भी हुई ED की कार्रवाई

Wed Nov 2 , 2022
लखनऊ । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कानपुर (Kanpur) के गैंगस्टर विकास दुबे (gangster vikas dubey) की गैंग से जुड़ी 28 संपत्तियों (properties) को जब्त कर लिया है. इनकी कीमत 10 करोड़ 12 लाख रुपए बताई जा रही है. कानपुर और लखनऊ (Lucknow) में जब्त की गईं ये प्रॉपर्टी विकास दुबे और जयकांत वाजपेई (jaikant vajpai) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved