img-fluid

किंग के सेट से लीक हुई शाहरुख की तस्वीर, फैंस बोले- बहुत हैंडसम

September 29, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म किंग (upcoming movie king) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। शाहरुख की इस फिल्म के इंतजार के बीच शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की ये तस्वीर किंग के सेट्स से लीक हुई है। शाहरुख की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। लोगों का कहना है कि शाहरुख खान इस तस्वीर में बहुत हैंडसम लग रहे हैं।

लीक हुई शाहरुख खान की तस्वीर

रेडिट के एक पेज पर शाहरुख खान की ये तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में शाहरुख खान अपने बाएं हाथ में बंदूक पकड़े हुए हैं। वहीं, उन्होंने ब्लैक चश्मा लगाया हुआ है। इसी के साथ शाहरुख खान ब्लैक सूट और फॉर्मल शूज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये किंग के सेट की तस्वीर है और ये शाहरुख का किंग का लुक है। यहां क्लिक करके देखें रेडिट पोस्ट।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स



इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आशा करती हूं कि 2 नवंबर को कम से कम इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो जाए। एक तीसरे यूजर ने लिखा- शाहरुख खान कितने शानदार लग रहे हैं, फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा अब। एक ने लिखा-अब दीपिका पादुकोण की भी तस्वीर लीक कर दो।

किंग की बात करें तो इस फिल्म में बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, सौरभ शुक्ला और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ सकते हैं।

Share:

  • फिजूलखर्च में भारतीय सबसे आगे, Gen-Z उधार लेकर कर रहे खरीदारी

    Mon Sep 29 , 2025
    नई दिल्ली। त्योहारों में खरीदारी के नाम पर भारतीय (Indians) फिजूलखर्ची में सबसे आगे (Forefront Extravagance) हैं। इसमें भी जेन-जी दूसरी पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा फिजूलखर्ची करती है। यह पीढ़ी उधार लेकर खरीदारी करने में भी पीछे नहीं हटती। एक अमेरिकी रिपोर्ट (US report) में यह बात सामने आई है। अमेरिकी परामर्श कंपनी मैकिन्से (American […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved