
मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) हमेशा ही जबरदस्त होता है, हर हफ्ते सलमान खान(Salman Khan) आते हैं और किसी न किसी की जमकर क्लास लगाते हैं, इस बाक बारी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की थी। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने टास्क (Task) के दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) को धक्का दे दिया था। और जैसा कि हम सब जानते है बिग बॉस के घर में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
इस बार के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान(Salman Khan) फेयर और अनफेयर गेम को लेतक सबसे सवाल पूछने वाले हैं। वो पूछते हैं ‘सबसे अनफेयर खिलाड़ी कौन है?’ शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) लगातार देवोलीना भट्टाचार्जी का पक्ष लेने के लिए राखी सावंत का नाम लेती हैं।
राखी को धक्का देने के लिए वो शमिता को बाहर बुलाते हैं। वह शमिता से कहते हैं, ‘जिस तरह से तुमने राखी को धक्का दिया वह गलत था। तुमने उमर रियाज के लिए कहा था कि उसने प्रतीक को बार-बार उकसाया था धक्का देने के लिए, तुमने भी वहीं काम किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved