img-fluid

Shamshera 4 दिन में हुई ढेर, चौथे दिन की कमाई में 70% गिरावट, कैंसिल हुए शोज

July 26, 2022


नई दिल्ली: 4 साल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे रणबीर कपूर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शमशेरा का ये हाल होगा. 150 करोड़ में बनी उनकी मूवी शमशेरा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. रही सही कसर वीकेंड कलेक्शन ने पूरी कर दी. उम्मीद थी फिल्म वीकेंड तक 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी, पर हाल ये नजर आ रहा कि फिल्म 50 करोड़ में ही सिमट जाएगी.

शमशेरा का फ्लॉप कलेक्शन
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़ें बता रहे हैं. शमशेरा ने पहले सोमवार को बुरी तरह निराश किया. मूवी की गिरती कमाई में और भी गिरावट हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को शमशेरा के कलेक्शन में 70 फीसदी गिरावट देखी गई. फिल्म के सिर्फ 3 करोड़ कमाने की खबरें हैं. इसे मिलाकर मूवी की कुल कमाई 34 करोड़ हो गई है. शमशेरा ने शुक्रवार को 10.25 करोड़, शनिवार 10.50 करोड़, रविवार 11 करोड़ का कलेक्शन किया था.


डिजास्टर बनी शमशेरा
शमशेरा का अगर यही हाल रहा तो फिल्म को सबसे बड़ी डिजास्टर बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. कहा जा सकता है शमशेरा बुरी तरह क्रैश हो गई है. अनुमान है कि फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट जाएगी. क्योंकि मूवी ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई नहीं की तो दूसरे वीकेंड में भी खास नहीं कमाएगी. वीकडेज में भी मूवी का बुरा हाल है. मुश्किल से कलेक्शन निकाल पा रही है. फिल्म पहले ही हफ्ते में सिमटती नजर आ रही है.

कैंसल हो रहे शोज
आने वाले शुक्रवार को एक विलेन रिटर्न्स रिलीज हो रही है. ऐसे में शमशेरा का सिनेमाघरों में लंबा टिकना मुश्किल लगता है. मूवी के शोज अभी से कम होते दिखे रहे हैं. 4300 स्क्रीन पर रिलीज हुई शमशेरा को दर्शक नहीं मिल रहे इसलिए इसके शोज घटाए जा रहे हैं. शमशेरा के फ्लॉप होने से यशराज बैनर को काफी नुकसान होने वाला है. यशराज बैनर की ये बैक टू बैक चौथी फ्लॉप मूवी है. यशराज बैनर के लिए ये चिंतन का वक्त है. रणबीर को भी अपनी फिल्मों की चॉइस पर गौर करने की जरूरत है.

Share:

  • अब नंदलालपुरा चौराहे से गौतमपुरा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनेगी, 200 से ज्यादा मकान-दुकान बाधक

    Tue Jul 26 , 2022
    सडक़ का एक छोर कृष्णपुरा से नंदलालपुरा चौराहे तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन चुका है इंदौर।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत पहले चरण में कृष्णपुरा छत्री से लेकर नंदलालपुरा (Nandlalpura) चौराहे तक सडक़ (road) निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण में नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved