
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) आईसीसी टी-20 महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Women’s T20 Rankings) में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।
17 वर्षीय शेफाली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में जारी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले दो मैचों में क्रमशः 23 और 47 रन बनाये थे। जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। शेफाली टी-20 क्रिकेट में अब तक 21 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 557 रन बना चुकी हैं।
रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर 748 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी हैं। जबकि 716 रेटिंग अंकों के साथ सोफी डिवाइन तीसरे नम्बर पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एस्स्लेस्टोन 799 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं,जबकि दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल 776 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर हैं। भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा 700 रेटिंग अंकों के साथ छठे और राधा यादव (694 रेटिंग अंक) सातवें स्थान पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved