img-fluid

शहनाज गिल का बेबाक बयान, धोखे के बाद बदली सोच और जिंदगी का नजरिया

December 26, 2025

नई दिल्ली। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी मेहनत और (dedication) डेडिकेशन से आज ना सिर्फ पंजाब बल्कि बॉलीवुड (industry) इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। शहनाज को काफी लोग (like) पसंद करते हैं। हालांकि शहनाज ने हाल ही में बताया कि उन्हें कई बार (betrayal) धोखे मिले हैं और वो भी करियर के शुरुआत में। यही वजह है कि उन्होंने सबको एक (lesson) सीख दी है।


धोखे खाकर मैच्योर हुई

शहनाज से जूम के फैन क्लब सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि वह कैसे उन लोगों से डील करती हैं जो उनके करीबी होकर उन्हें धोखा देते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आपको अपने इमोशन्स लोगों के सामने नहीं रखने चाहिए। आपको स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए और अपने आंसू अपने काम पर खर्च करने चाहिए। मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं धोखे खाकर ही मैच्योर हुई है। मैंने अपने स्ट्रगल के दिनों में काफी बुरा देखा है। आपको अपनी लाइफ में स्ट्रगल देखना चाहिए। अगर आप स्ट्रगल के बाद ग्रो करते हो तो चीजें काफी बेहतर हो जाती हैं।

पहले लोग समझते थे बेवकूफ
शहनाज ने आगे कहा, ‘शुरू में सब मुझे बेवकूफ समझते थे जब मैं फनी और बबली होती थी। जब आपको लोग धोखा देते हैं और आपके सामने लाइफ की सच्चाई सामने आती है तो आप स्ट्रॉन्ग, इन्डिपेन्डेंट और मैच्योर हो जाते हो। आपको लाइफ की सारी समझ मिल जाती है।’

सब राक्षस हैं

शहनाज ने आगे कहा, ‘कभी अपना वीक साइड लोगों को मत दिखाओ। लोग इसका फायदा उठाते हैं। सब राक्षस हैं यहां। बस स्ट्रॉन्ग बनो और दूसरों को इंस्पायर करो। लोगों को मत दिखाओ सिर्फ अपने क्लोज जो हैं उन्हें दिखाओ।’ये भी पढ़ें:शहनाज का नाम यूज करने पर शहबाज के पिता बोले- अगर बहन के नाम पर आया है तो…
बिग बॉस के बाद स्टार नहीं बनते

शहनाज ने आगे स्टारडम को लेकर कहा, बिग बॉस जो आपने देखा, हां आप फेमस हो जाते हो और अपना नाम बनाते हो, कुछ पैसे भी कमाते हो। लेकिन उसके बाद आपको खुद में बदलाव लाने होंगे। आपको खुद पर काम करना हो। ऐसा नहीं है कि बिग बॉस के बाद आप स्टार बन जाओगे। ऐसा नहीं होता है। अगर काम करोगे, आगे बढ़ोगे। अगर आप बिग बॉस में ही फंस गए कि मैंने बिग बॉस किया लाइफ में तो आप वहीं तक रह जाओगे।

Share:

  • बांग्लादेश में शेख हसीना की सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हिंदू नेता

    Fri Dec 26 , 2025
    ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) में पिछले सालभर में हिंदुओं (Hindu) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। कई हिंदुओं की जान चली गई। अब फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं, जिस पर दुनियाभर की नजरे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved