बड़ी खबर

शिमला में कोरोना का कहर चरम पर, 35 फीसदी पुलिस कर्मी संक्रमित

शिमला । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में कोविड-19 का कहर चरम पर है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8300 पार कर गया है और 192 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण रोकने की जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के पुलिसकर्मियों को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। जिले में 35 फीसदी पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले में अब तक 562 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच हुई है। इनमें 202 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 175 पुलिस जवान, 19 होमगार्ड जवान और 8 चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल हैं। जिले भर में पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित सक्रिय रोगियों की संख्या 98 है। बीते 24 घंटों के दौरान तीन पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि छह पुलिस कर्मी कोरोना को मात देकर रिकवर हुए हैं। शिमला के हाटस्पाट इलाकों में तैनात कई पुलिस कर्मियों की रोजाना कोरोना जांच करवाई जा रही है।

उधर, जिला पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि पुलिस के जवानों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 35 फीसदी पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में करीब 1700 पुलिस के जवान हैं और इन सभी के कोरोना टैस्ट करवाए जाएंगे। अभी तक 562 पुलिस वालों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 44,958 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय रोगियों की संख्या 8,269 है। अब तक 35,923 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं जबकि 722 लोगों की जान गई है। प्रदेश भर में कोरोना के कुल 5 लाख 71 हजार 177 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Share:

Next Post

ये दिग्गज अभिनेता हुआ कोरोना वायरस का शिकार, टेस्ट में निकला पाॅजिटिव

Mon Dec 7 , 2020
नई दिल्ली। अभिनेता वरुण धवन, जो चंडीगढ़ में राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जीयो की शूटिंग कर रहे थे, कोरोनो वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। ‘कुली नंबर 1’ एक्टर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान अपने दोस्तों के साथ बातचीत की एक तस्वीर के साथ अपने स्वास्थ्य […]