img-fluid

शिवसेना इंदौर संभाग में नई ऊर्जा और संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम

October 26, 2025

इंदौर (Indore)। शिवसेना इंदौर संभाग (Indore division) की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शिवसेना मध्यप्रदेश संपर्क कार्यालय (Shiv Sena MP Liaison Office), इंदौर में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभाग सहित सभी जिलों में नई कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना रहा। बैठक की अध्यक्षता शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर एवं शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी ने की।

दोनों नेताओं ने संगठन के विस्तार, आगामी रणनीति तथा संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चर्चा की और संभाग स्तर पर नई जिम्मेदारियाँ सौंपीं।इस दौरान इंदौर, धार, खंडवा, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी एवं खरगोन जिलों के प्रमुखों, महानगर प्रमुखों के साथ-साथ महिला शाखा की नई पदाधिकारीयों की भी नियुक्तियाँ घोषित की गईं।


  • नई कार्यकारिणी के गठन से शिवसेना के संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बैठक में जितेन्द्र वाघमारे, शिवसेना प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति, ईश्वर फतरोड, दिलीप भीलवारे, भरत तिवारी, बबीता चौहान, गोलू पंडित, राजेन्द्र शर्मा (वकील), शौकत भाई, दीपक चौहान सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं, जनसंपर्क कार्यक्रमों एवं शिवसेना की विचारधारा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं और उन्हें अपने दायित्वों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प दिलाया गया।

    Share:

  • असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई नेताओं ने बिहार में राजद की सदस्यता ग्रहण की

    Sun Oct 26 , 2025
    पटना । बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई नेताओं ने (Several leaders of Asaduddin Owaisi’s party AIMIM) राजद की सदस्यता ग्रहण की (Joined RJD in Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है। रविवार को एआईएमआईएम के कई नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved