
भोपाल। विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोल रहे हैं। जिनका भाजपा करारा जवाब दे रही है। कमलनाथ ने सुरखी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवराज मुंबई के कलाकारों से भी अच्छी कलकारी कर लेते हैं। वे एक्टिंग में फिल्म कलकारों को पीछे छोड़ देंगे। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चैहान कभी खुद को मामा कहते हैं, कभी खुद को किसान का बेटा बताते हैं, कभी मंच पर घुटनों के बल बैठ जाते हैं, वह इतनी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं कि उन्हें तो मुंबई जाना चाहिए, वहाँ एक्टिंग में वो शाहरुख और सलमान को भी पीछे छोड़ देंगे, एक्टिंग में वह मध्यप्रदेश का नाम जरूर रोशन करेंगे। नाथ ने कहा कि कितना शर्मनाक है कि प्रदेश में आज तक सोयाबीन की खराब फसलो का किसानों को एक रुपए का भी मुआवजा नहीं मिला है और हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रतिदिन हर सभा के मंच से झूठ परोसते हैं कि हमने किसानों के खातों में हजारों करोड़ों रुपए डाल दिये है, यह इनकी सच्चाई है, इतना झूठ बोलते इन्हें शर्म भी नहीं आती।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved