
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के बांदा (Banda) जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बीजेपी को छोड़ा है. एक और विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया है. इन दोनों विधायकों के सपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. अपने विधायकों के लगातार पार्टी छोड़कर जाने से बीजेपी को झटके पर झटके लगते जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved