img-fluid

जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, वाराणसी में मालवीय पुल से भी गंगा में बहाए गए थे कोरोना संक्रमितों के शव

May 27, 2021

 

वाराणसी। कोरोना (Corona) महामारी के दूसरे लहर के प्रकोप के बीच वाराणसी (Varanasi) से बक्सर (Baxar) तक गंगा (Ganga) में शव मिलने की घटनाओं से अभी तक पर्दा नहीं हट सका है। ऐसे में गंगा सेवा अभियानम की टीम द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट में कहा गया कि किसी ने पैसों के अभाव में शव गंगा (Ganga) में बहाए तो कुछ लोगों ने जानबूझकर भी वाराणसी में मालवीय पुल (राजघाट ब्रिज) से शवों को ठिकाने लगा दिया।


गंगा सेवा अभियानम के प्रमुख राकेश चंद्र पांडेय ने बताया कि गंगा में जांच के दौरान चौंकाने वाले मामले आए हैं। मल्लाह व गोताखोर गोविंद साहनी और सुभाष चौधरी ने बताया कि अस्पताल (Hospital) में कोरोना (Corona) से मरने के बाद कुछ शवों को रात के अंधरे में मालवीय पुल से गंगा में फेंका गया। गरीब परिवारों ने तो पैसों के अभाव में चुपके से रात में शव गंगा में बहा दिए। कुछ शव दूसरे जिलों से बहते हुए आए थे। 

Share:

  • Indian Idol में रोना, तारिफें करना, पैर छूना, Sonu Nigam खोल चुके है पोल

    Thu May 27 , 2021
    मुंबई। इन दिनों इंडियन आइडल (Indian Idol) की रियलिटी (Reality) को लेकर चर्चा गरम है. शो में कंटेस्टेंट्स (Contestants at the show) की परख को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच हम सोनू निगम(Sonu Nigam) का वो वाक्या कैसे भूल सकते हैं जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शोज (Singing reality shows) की पोल खोली थी. सोनू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved