
मुंबई। टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा (Anupama)’ के सेट से एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है शो में अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली (Rupali) गांगुली के बेटे का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर पारस कलनावत को कोरोना (Corona) हो गया। इस कारण शूट को फिलहाल कैंसल कर दिया गया है।
‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पारस कलनावत (Kalnavat) कोरोना पॉजिटिव हैं और शो से जुड़ी पूरी कास्ट और क्रू के टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि अभी पारस (Paras) कलनावत की हेल्थ को लेकर और जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अभी यह भी नहीं पता चल पाया कि ‘अनपुमां’ की टीम से कोई और साथी तो संक्रमित नहीं है।
View this post on Instagram
शो के निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘अभिनेता पारस कलनावत, जो टीवी शो अनुपमा (Anupama) के अभिन्न अंग हैं। आज उनको COVID-19 परीक्षण में सकारात्मक पाया गया। हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से हमारे साथ शूटिंग नहीं कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने हमें सूचित किया सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का परीक्षण किया गया।
View this post on Instagram
BMC को सूचित किया गया है और सेटों को सेनीटाइज कराया गया। कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। पारस का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है और वो होम क्वारंटाइन हैं। मैं लगातार उनके और पूरी टीम के संपर्क में हूं क्योंकि उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उन्हें वापस सेट पर देखने की आशा करता हूं।’ पारस कलनावत प्रोड्यूसर राजन शाही द्वारा निर्मित अनुपमा (Anupama) में समर शाह का लोकप्रिय किरदार निभाते हैं। पारस, अनुपमा (Anupama) के किरदार की तरह ही दर्शकों के प्रिय बन गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved