
– नाराज हो सकते हैं हिंदूवादी
– भोपाल में एक वेब सीरिज के अनाउंसमेंट पर बोलीं श्वेता
भोपाल। अक्सर चर्चाओं में रहने वाली टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shewta Tiwari) ने भोपाल में एक वेब सीरिज के अनाउंसमेंट के मौके पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो हिन्दूवादियों को नाराज कर सकता है। श्वेता तिवारी ने एक एंकर के सवाल का जवाब देते हुए बोला है कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है…।’
श्वेता तिवारी अक्सर लाइमलाइट में रहती है। कभी अपने पति से विवाद को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। श्वेता तिवारी बुधवार को अपनी टीम के साथ एक वेब सीरिज (Web Series) के अनाउंसमेंट के लिए भोपाल आईं थीं, जहां उन्होंने एक एंकर के सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही। फैशन पर बन रही वेब सीरिज शो स्टापर (Show Stopper) है और भोपाल में ही शूट होना है, इसलिए वेब सीरिज के अनाउंसमेंट के मौके पर वेब सीरिज में काम करने वाली स्टारकास्ट से लेकर प्रोडक्शन टीम तक भोपाल में इस प्रेस (Press conference at Bhopal) वार्ता में मौजूद थी, जहां श्वेता तिवारी ने इस तरह का बयान दिया है। हालांकि, श्वेता ने मजाकिया अंदाज में ये बात कही है। इस वार्ता में श्वेता के साथ रोहित रॉय भी आए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved