img-fluid

श्वेता तिवारी भोपाल में हुई प्रेस वार्ता में बोली, मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है

January 27, 2022

– नाराज हो सकते हैं हिंदूवादी
– भोपाल में एक वेब सीरिज के अनाउंसमेंट पर बोलीं श्वेता

भोपाल। अक्सर चर्चाओं में रहने वाली टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shewta Tiwari) ने भोपाल में एक वेब सीरिज के अनाउंसमेंट के मौके पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो हिन्दूवादियों को नाराज कर सकता है। श्वेता तिवारी ने एक एंकर के सवाल का जवाब देते हुए बोला है कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है…।’

श्वेता तिवारी अक्सर लाइमलाइट में रहती है। कभी अपने पति से विवाद को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। श्वेता तिवारी बुधवार को अपनी टीम के साथ एक वेब सीरिज (Web Series) के अनाउंसमेंट के लिए भोपाल आईं थीं, जहां उन्होंने एक एंकर के सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही। फैशन पर बन रही वेब सीरिज शो स्टापर (Show Stopper) है और भोपाल में ही शूट होना है, इसलिए वेब सीरिज के अनाउंसमेंट के मौके पर वेब सीरिज में काम करने वाली स्टारकास्ट से लेकर प्रोडक्शन टीम तक भोपाल में इस प्रेस (Press conference at Bhopal) वार्ता में मौजूद थी, जहां श्वेता तिवारी ने इस तरह का बयान दिया है। हालांकि, श्वेता ने मजाकिया अंदाज में ये बात कही है। इस वार्ता में श्वेता के साथ रोहित रॉय भी आए थे।



आपको बता दें कि श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है। श्वेता अक्सर अपने बयान, फिटनेस, पति से विवाद और बेटी के साथ डांस को लेकर चर्चा में रहती है। श्वेता के पहले पति से उनकी बेटी पलक तिवारी के भी कदम अब इंडस्ट्री में पड़ चुके हैं और वो भी अब पेपराजी की नजरों में रहती हैं।

Share:

  • शनि जल्‍द करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इस राशि पर शुरू होगा साढ़े साती का प्रथम चरण

    Thu Jan 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Vedic astrology) में शनि राशि (saturn sign) परिवर्तन का विशेष महत्व है। शनि को सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति का ग्रह माना जाता है। शनि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगाते हैं। ढाई साल बाद शनि 29 अप्रैल 2022 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved