मनोरंजन

‘बावड़ी’ में सात फेरे लेने के लिए सिद्धार्थ-कियारा तैयार, देखें जगह की सुंदर तस्वीरें

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) की जिंदगी का स्पेशल डे फाइनली आ गया है। इस कपल को पति-पत्नी के रूप में देखने के इंतजार में बैठे फैंस की यह तमन्ना बस कुछ ही घंटों में पूरी हो जाएगी। बाराती पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में यह कपल सात फेरे लेगा। जिस जगह सिद्धार्थ और कियारा सात फेरे लेंगे, वह जगह किसी महल से कम नहीं है।

‘बावड़ी’ में सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा की शादी करण जौहर, शाहिद कपूर और कई सेलेब्स के बीच होगी। हल्दी, संगीत, मेहंदी जैसे प्री-वेडिंग फंक्शन पूरे हो चुके हैं। अब सबकी निगाहें टिकी हैं इनकी शादी की तस्वीरों पर। सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं। जिस जगह वह सात फेरे लेने वाले हैं उसका नाम ‘बावड़ी’ है। आइये एक नजर डालते हैं ‘बावड़ी’ की खूबसूरत तस्वीरों पर।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


सात फेरों के लिए तैयार है बावड़ी
सूर्यगढ़ पैलेस का बावड़ी किसी महल से कम नहीं है। सेंटर में मंडप बना है, जिसे चार पिलर्स के साथ कवर किया गया है। हर तरफ लंबे-चौड़े कॉरिडोर हैं। इसी जगह के सेंट्रल में सिद्धार्थ और कियारा फेरे लेंगे। इसके पीछे मेहमानों के लिए एम्पी थिएटर जैसी जगह बनी है। बावड़ी जगह पर खुले वातावरण को एंजॉय किया जा सकता है। ‘बावड़ी’ के उस पार बड़ा सा लॉन बना है, जहां पर बड़ी संख्या में मेहमानों के बैठने की जगह है।

मेहमानों को परोसी जाएंगी 100 डिश
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में 10 देशों के कुल 100 व्यंजन परोसे जाएंगे। फूड मेन्यू चाइनीज, इटैलियन, राजस्थानी, मैक्सिकन, पंजाबी, गुजराती, थाई और कोरियन डिश की वैरायटी से भरा हुआ है। शादी में 50 से ज्यादा फूड स्टॉल और 500 से ज्यादा वेट्रेस होंगे। हर स्टॉल पर दो से तीन डिश रखी जाएंगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा पंजाबी परिवार से आते हैं। ऐसे में शादी में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि मेहमानों के लिए लजीज पंजाबी व्यंजन परोसे जाएं।

Share:

Next Post

पंजाब में बेखौफ अपराधी, लुधियाना कोर्ट परिसर में फायरिंग कर भागे आरोपी; दो युवक घायल

Tue Feb 7 , 2023
लुधियाना। लुधियाना में फायरिंग का मामला सामने आया है। कोचर मार्केट में लुधियाना कोर्ट के बाहर मंगलवार को कई राउंड गोलियां चलीं। ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे। मंगलवार को लुधियाना कोर्ट परिसर एक बार फिर फायरिंग से दहल […]