
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के बहुचर्चित राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi )हत्याकांड मामले में SIT टीम ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuvanshi) से भी सोनम (Sonam) को दिए गए गहनों (Jewelry) को लेकर पूछताछ की गई.
दरअसल इंदौर से जुड़े चर्चित केस राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर शिलांग SIT की टीम एक बार फिर शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर आई हुई है. टीम ने कार्रवाई करते हुए रतलाम स्थित शिलोम जेम्स के ससुराल से तलाशी के दौरान सोनम और राजा रघुवंशी की सोने की ज्वेलरी जब्त की है.
जब्ती के बाद ज्वेलरी की पहचान के लिए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को रविवार रात क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया. SIT टीम ने विपिन से करीब आधा घंटे तक पूछताछ की और उसे जब्त की गई ज्वेलरी दिखाई गई. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी की शिनाख्त के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है.
वही राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि शिलांग पुलिस के क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया था. करीब 20 मिनट तक बातचीत की गई. उन्होंने राजा की शादी के दौरान सोनम को दी गई ज्वेलरी के बारे में पूछताछ की. विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने उन्हें फोटो और वीडियो उपलब्ध करवाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved