img-fluid

2 दिन में 6 लोगों की मौत, आई 805 इमरजेंसी कॉल…जिंदगी की डोर काट रहा पतंग का मांझा

January 15, 2026

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) में पतंग उत्सव की मस्ती के बीच दो दिन (14-15 जनवरी) को मांझे की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कई शहरों में मांझे की वजह से लोगों के घायल होने की घटनाएं हुईं. अब तक 805 इमरजेंसी कॉल दर्ज की गई हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल इमरजेंसी मामलों में कमी आई है.

गुजरात में एक बार फिर पतंग का मांझा मौत का मांझा बनकर सामने आया. मकर संक्रांति के दिन सूरत में मांझे की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं भरूच के जंबूसर के पिलुदरा गांव में पतंग के मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई. बाइक से जा रहे युवक की गर्दन मांझे से कट गई. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


  • मांझे से गला कटने से नाबालिग की मौत
    दूसरी ओर, अरावली में पतंग की डोर से गला गला कटने से एक नाबालिग की मौत हो गई. बयाड के चोइला गांव में मोपेड चला रहे 17 साल के तीर्थ नाम के एक लड़के का मांझे से गला कट गया. लड़के को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    बाइक से जा रहे पिता-पुत्र घायल
    वहीं पंचमहल में दवाड़ा के पास भी एक बाइक सवार पतंग के मांझे की वजह से घायल हो गया. घर से हलोल जा रहा एक युवक चेहरे पर मांझा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे हलोल और बाद में वडोदरा रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर, नवसारी में गणदेवी रोड पर भी एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया. पिता और बेटा बाइक से गुजर रहे थे, तभि मांझे की चपेट में आ गए, जिससे पिता के नाक और कान पर गहरा कट लग गया.

    सूरत में मांझे ने ले ली 4 की जान
    उत्तरायण (मकर संक्रांति) का त्योहार कई परिवारों में मातम लेकर आया है. सूरत में पतंग की डोर की वजह से हुए अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की जान चली गई. सूरत में एक परिवार के पति, पत्नी और बेटी की पुल से गिरने से मौत हो गई, जबकि एक युवक की गर्दन में डोर फंसने से मौत हो गई.

    पतंग की डोर फंसने से पुल के नीचे गिरी बाइक
    सूरत में वेड रोड और अडाजन को जोड़ने वाले पुल पर एक चौंकाने वाला हादसा हुआ. 35 साल के रेहान अपनी पत्नी और 7 साल की बेटी आयशा के साथ सुभाष गार्डन से लौट रहे थे. पतंग की डोर फंसने से रेहान का बैलेंस बिगड़ गया. बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद तीनों सदस्य पुल से नीचे गिर गए. इस भयानक हादसे में रेहान और मासूम आयशा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी रेहाना नीचे खड़े रिक्शे पर गिर गईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

    सूरत के वेसू इलाके में भी मांझे की वजह से एक भयानक हादसा हुआ. लाल घोड़ा इलाके में एक 23 साल का युवक अपनी मोपेड से गुजर रहा था, तभी पतंग की डोर उसके गले में फंस गई. गंभीर चोटों और ज्यादा खून बहने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

    Share:

  • लाड़ली बहनों के खातों में कल आएगी 32वीं किश्त, सीएम करेंगे 1836 करोड़ रुपये का अंतरण

    Thu Jan 15 , 2026
    नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) शुक्रवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 32वीं किश्त का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम नर्मदापुरम जिले के माखन नगर (बाबई) में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में होगा। इस अवसर पर प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाड़ली बहनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved