वाशिंगटन । अमेरिका में अगर ‘ट्रंप हटाओ, अमेरिका बचाओ’ बिडेन-हैरिस को जिताओ, अमेरिका को आगे बढ़ाओ, जैसे नारे सुनाई दें तो आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। हालांकि तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय को लुभाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों ने हिंदी समेत 14 भाषाओं में इसी तरह का प्रचार अभियान शुरू किया है।
सिलिकॉन वैली स्थित एक भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति ने हिंदी में एक डिजिटल ग्राफिक्स अभियान शुरू किया है, जिसमें समुदाय के सदस्यों से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और उनकी रनिंग मेट कमला हैरिस को समर्थन देने का अनुरोध किया गया है। बिडेन समर्थक अजय और विनीता भूटोरिया ने कहा कि इस अभियान को कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। इन प्रांतों में भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाता सहित प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है।
भूटोरिया के मुताबिक कांटे के मुकाबले वाले पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, मिनिसोटा, सहित तीन दक्षिणी प्रांत फ्लोरिडा, जॉर्जिया और नार्थ कैरोलिना और एरिजोना में मिलाकर 127 इलेक्टोरल वोट हैं। भारतीय-अमेरिकी मतदाता ना केवल जीत-हार तय करेंगे बल्कि कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों में जीत लायक अंतर पैदा करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में मिशिगन, विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया में ट्रंप की जीत का अंतर बहुत कम रहा था। भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाताओं का वोट पाने के लिए इस वषर्ष डेमोक्रेटिक समर्थक ए़़डी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इससे पहले, अजय ने बिडेन और हैरिस के समर्थन में भारतीय मूल के लोगों और दक्षिण एशियाई समुदाय को साथ लाने के लिए बॉलीवुड के दो वीडियो भी जारी किए थे। म्यूजिक वीडियो ‘चले चलो, बिडेन को वोट दो’ टीवी एशिया पर प्रचार के तौर पर चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved