विदेश

एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नए मॉडल बाजार में उतारे, लांचिंग हुई


वाशिंगटन । एप्पल ने मंगलवार देर रात आईफोन 12 सीरीज को लांच कर दिया जिसके तहत उसने आईफोन12, आईफोन12 मिनी के अलावा आईफोन12 प्रो, आईफोन12 प्रो मैक्स बाजार में उतारे हैं। एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईफोन12 के हैंडसेट 5जी नेटवर्क से लैस होंगे।

एप्पल ने कैलिफोर्निया में एप्पल के मुख्यालय में आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में आईफोन12 के नए मॉडल लांच किए। कंपनी के मुताबिक आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5जी स्मार्टफोन भी है। आईफोन12 मिनी में 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि सबसे इस सीरीज का सबसे छोटा आईफोन होगा जबकि आईफोन12 प्रो मैक्स में सबसे बड़ी यानी 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

इन हैंडसेट की कीमत 70 हजार से शुरू होकर एक लाख 30 हजार रुपये के आसपास तक है। आईफोन12 मिनी की कीमत 69,900 रुपये हैं वहीं आईफोन12 की कीमत 79,900 रुपये है। आईफोन 12 प्रो का दाम 1,19,900 रुपये है जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स 1,29,900 रुपए का है।

बतादें कि पूरी दुनिया में आईफोन12 मिनी की बुकिंग छह नवंबर से शुरू होगी और 13 नवंबर से यह उपभोक्ताओं के हाथ में उपलब्ध होगा। आईफोन12 और आईफोन12 प्रो की बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी और यह 23 अक्टूबर से यह उपलब्ध होगा वहीं आईफोन12 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर से इसकी ब्रिक्री शुरू हो जाएगी।

Share:

Next Post

कोरोना को बढ़ने से रोकने युरोप के देश लागू कर रहे कठोर नियम

Wed Oct 14 , 2020
ब्रुसेल्स । कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यूरोप ने कड़े कदम उठाए हैं। इस मामले को लेकर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति 100,000 लोगों में सबसे कम संक्रमण दर वाले चेक गणराज्य ने तीन सप्ताह के आंशिक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत स्कूलों, रेस्तरां बार […]