img-fluid

स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्योरिटी में करेंगी क्योंकि सास भी कभी का शूट

May 31, 2025

मुंबई। क्योंकि सास भी कभी बहू थी (kyonki saas bhee kabhee bahoo thee)  के सीजन 2 (Season 2)  का जब से ऐलान हुआ है उसके बाद से ही फैंस काफी उत्साहित हैं। शो की कास्ट को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक हैं। खबर थी कि ओजी तुलसी स्मृति ईरानी और एक्टर अमर उपाध्याय शो में वापसी करेंगे। अब खबर आई है कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) जेड प्लस सिक्यूरिटी के बीच शो की शूटिंग करेंगी। सेट पर लगभग हर किसी के फोन टैप किए जाएंगे।



जेड प्लस सिक्यूरिटी में शूट करेंगी स्मृति ईरानी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्यूरिटी के बीच सीरियल की शूटिंग करेंगी। शो के सेट पर आने-जाने वाले लोगों पर प्रतिबंध होगा। वहीं, सेट पर लगभग हर किसी के फोन टैप किए जाएंगे। सीरियल से जुड़े सूत्रों ने इंडिया फोर्म्स को बताया, “अमर सर, स्मृति मैम और एकता मैम को छोड़कर सभी के फोन टैप किए जाएंगे। किसी को भी सेट पर फोन इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। स्मृति जी जेड प्लस सिक्यूरिटी के बीच सीरियल शूट करेंगी। हर किसी को सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे।”

साल 2000 में आया था ये टीवी सीरियल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस का सबसे पसंद किया जाने वाला शो था। इस सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो में स्मृति ईरानी अहम भूमिका में नजर आई थीं। स्मृति के अलावा शो में रॉनित रॉय, हितेन तेजवानी और सुधा शिवपुरी जैसे कलाकार नजर आए थे। यह शो साल 2000 से 2008 तक टीवी पर प्रसारित हुआ था। आईएमडीबी की मानें तो इस शो ने कुल 47 अवार्ड्स जीते थे। शो को एकता कपूर ने बनाया था।

Share:

  • IPL 2025 : प्लेयर ऑफ द मैच, 3 बड़े रिकॉर्ड; रोहित शर्मा बने IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

    Sat May 31 , 2025
    नई‍ दिल्‍ली । IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले(Eliminator matches) में मुंबई इंडियंस(mumbai indians) की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा(star batsman rohit sharma) रहे। हिटमैन(Hitman) के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा था, वहीं इस मुकाबले से पहले उनके निराशाजनक प्लेऑफ के आंकड़ों ने भी फैंस को परेशान किया हुआ था। मगर रोहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved