
इन्दौर। कारगिल विजय दिवस पर आज सुबह 15वीं बटालियन किला रोड पर बने स्मारक पर स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चे रैली के रूप में पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर बंैड पार्टी ने राष्ट्रीय धुन बजाई और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। महाराणा प्रताप स्वतंत्र स्काउट ग्रुप, जिनेश्वर हासे स्कूल व जयहिंद स्वतंत्र स्काउट ग्रुप के स्टूडेंट्स ने शहीद स्मारक को सलामी भी दी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए । स्काउट के भंवरलाल बोहरे ने सभी को कारगिल युद्ध और उसके संघर्ष के बारे में जानकारी दी।
राष्ट्रप्रेम में सजे…रंग देस की प्रस्तुति हुई
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में देस कार्यक्रम हुआ। शौर्य नमन फाउंडेशन व नगर निगम द्वारा आयोजित इस संध्या में देशभक्ति को नए अंदाज में प्रस्तुत किया। संगीत, कला, नृत्य और कविताओं के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना सजीव हुई ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved