img-fluid

काजोल को किसी ने कहा दूसरी जया बच्चन, किसी ने डरावनी …..

June 24, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल (Kajol) अपने चुलबुले अंदाज से अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं. लेकिन कभी-कभी कैमरे देख वो इतना नाराज हो जाती हैं कि नेटिजंस उन्हें दूसरी ‘जया बच्चन’ (Jaya Bachchan) कहकर ट्रोल करने लगते हैं. दरअसल, दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन को पैपराजी कल्चर पसंद नहीं आता और अक्सर वो उन्हें खरी-खोटी सुनाती नजर आ जाती हैं. हाल ही में काजोल ने पैपराजी कल्चर पर अपनी नाराजगी जाहिर इस पर खुलकर अपनी राय रखी है.


काजोल जल्द फिल्म ‘मां’ में नजर आने वाली हैं, जो एक हॉरर फिल्म है. फिल्म में काजोल ‘अंबिका’ के किरदार निभाया हैं. हाल ही में जूम से बात करते हुए काजोल ने कहा कि पैपराजी आपको ‘मनाने और धक्का देने’ की कोशिश करते हैं ताकि आप कुछ कहें. उन्होंने यह भी कहा कि वो चाहते हैं कि आप कोई रिएक्शन दें ताकि उसके साथ कोई नेगेटिव टैगलाइन जोड़ सकें.

काजोल ने जया से तुलना किए जाने और डरावनी कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो कोई बात नहीं, कृपया ‘मां’ देखिए… मुझे लगता है कि ये सारा मामला वीडियो का है’. उन्होंने पैप्स का जिक्र करते हुए कहा कि वे आपसे कुछ कहने का इंतजार कर रहे हैं. वे आपको उकसाते हैं, आपको धक्का देते हैं, जब तक कि आपको कुछ कहना न पड़े! उन पर चिल्लाने की जरूरत नहीं है, लेकिन कम से कम इतना तो कहें, ‘सुनो दोस्तों, शांत हो जाओ.’ आप जानते हैं, अच्छी तस्वीर के लिए आपको चिल्लाने की जरूरत नहीं है.

काजोल ने पैपराजी की हरकतों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझे अजीब लगता है जब वो किसी के अंतिम संस्कार में भी कैमरा लेकर पहुंच जाते हैं. ये काफी असम्मानजनक है. आपको लंच पर जाने में भी डर लगता है. काजोल ने बताया कि पैपराजी कई बार उनकी कार का घंटों पीछा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये लोग जूहू से बांद्रा तक मेरे पीछे-पीछे आ जाते हैं ये देखने के लिए कि मैं कहां जा रही हूं और कौन सी बिल्डिंग में जा रही हूं. ये परेशान करने वाला है.’

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्दी ही फिल्म ‘मां’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म एक मां की कहानी है जो अपनी बेटी को एक श्रापित गांव की भूतिया ताकतों से बचाने के लिए हर हद पार करती है. फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा अहम किरदारों में हैं. ये हॉरर फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे अजय देवगन के बैनर देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

Share:

  • ईरान के ताजा मिसाइल अटैक में 6 इजरायलियों की मौत, क्या फिर भड़केगा युद्ध?

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और ईरान ( Iran) के बीच 12 दिन से चली आ रही जंग के थमने का ऐलान हो चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर (ceasefire) के लिए राजी हो गए हैं. लेकिन संघर्षविराम लागू के बाद भी ईरान की तरफ से लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved