img-fluid

सोनम वांगचुक को गलत तरीके से बिना उचित कारण के नजरबंद किया गया – गीतांजलि अंगमो

October 26, 2025


लेह । गीतांजलि अंगमो (Geetanjali Angmo) ने कहा कि सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) को बिना उचित कारण के (Without justifiable Reasons) गलत तरीके से नजरबंद किया गया (Was wrongly Detained) ।


लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसा को लेकर सोनम वांगचुक के खिलाफ लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई कार्रवाई पर उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक पोस्ट की है। गीतांजलि अंगमो ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “24 सितंबर को हुई बैठक में वांगचुक ने एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष अपने पक्ष में कई अहम बिंदु रखे। उन्होंने बताया कि उन्हें गलत तरीके से और बिना उचित कारण के नजरबंद किया गया। वांगचुक ने कहा कि उनके वीडियो और बयानों को तोड़-मरोड़कर, उनके शब्दों को गलत संदर्भ में पेश किया गया, जिससे प्रशासन ने यह गलत धारणा बनाई कि उन्होंने कानून-व्यवस्था को भड़काने का काम किया है।

गीतांजलि अंगमो ने बताया कि वांगचुक ने एडवाइजरी बोर्ड को ठोस रूप से यह समझाया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप न केवल न्याय का मजाक हैं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ भी हैं। उन्होंने कहा, “यह एक न्यायिक त्रासदी है और भारतीय लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा है।” हालांकि इन तमाम आरोपों और चुनौतियों के बावजूद, वांगचुक पूरी तरह शांत और दृढ़ बने रहे। उन्होंने बैठक में कहा, “इंसाफ के घर देर है, पर अंधेर नहीं। सत्य की जीत निश्चित है।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आएगी। वांगचुक ने समर्थन दे रहे लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देशभर से जो लोग सत्य, न्याय और अहिंसा के मूल्यों के साथ खड़े हैं, वही लोकतंत्र की असली ताकत हैं। गीतांजलि अंगमो ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में लिखा, “वांगचुक अडिग हैं। उनका विश्वास अटल है कि ‘सत्यमेव जयते’- सत्य की ही जीत होगी।”

Share:

  • उनकी सरकार ने बिहार में कानून का राज मजबूती से स्थापित किया - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    Sun Oct 26 , 2025
    पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि उनकी सरकार (His Government) ने बिहार में कानून का राज (The rule of law in Bihar) मजबूती से स्थापित किया (Has firmly Established) । नीतीश कुमार ने शनिवार को बक्सर जिले के डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved