मुंबई (Mumbai) आगामी एक्शन थ्रिलर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (‘Bade Mian Chhote Mian) का दूसरा गाना ‘मस्त मलंग झूम’ अब रिलीज हो गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी (Vishal Mishra and Nikhita Gandhi) ने गाया है। इसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। एक्टर्स ने गाने को अपने-अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved