
मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा देश भर में लगाए गए लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) ने लोगों की मदद का सिलसिला शुरू किया था. प्रवासी मजदूरों (migrant workers) को घर पहुंचाने से शुरु हुआ मदद का ये सिलसिला आज तक चला चला आ रहा है. रोज बेहिसाब लोग सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद की गुहार लगाते हैं और एक्टर जितना संभव हो सके लोगों की मदद करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved