img-fluid

सौरव गांगुली ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज

December 27, 2020

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( Governor Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात कर चौंका दिया। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले गांगुली की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं। कुछ दिनों से गांगुली की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज रही हैं। गांगुली ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की वकालत भी की थी। जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं, तब से ही उनकी बीजेपी में जानें की अटकलें तेज हैं। हालांकि गांगुली अभी तक चुप्पी साधे हैं।

कहा जा रहा है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम दौरे पर कई जाने माने चेहरों को बीजेपी में शामिल किया जा सकता है। ये भी माना जा रहा है कि गांगुली को बीजेपी सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर रही है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की वैशाली डालमिया ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी और वैशाली डालमिया को सौरव गांगुली का काफी करीबी माना जाता है। मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया, दादा सौरव गांगुली के साथ बातचीत की। 4.30 बजे हुई इस मुलाकात में कई विषयों पर बातचीत हुई। धनखड़ ने कहा, गांगुली का 1864 में बने भारत के सबसे पुराने क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में आने का निमंत्रण स्वीकार किया।

Share:

  • केजरीवाल : '' मैं किसी भी केंद्रीय मंत्री को खुली बहस की चुनौती देता हूँ, कानून लाभदायक हैं या हानिकारक

    Sun Dec 27 , 2020
    नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  केंद्र से कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि किसान जीवित रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। नवंबर के आखिरी हफ्ते से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हजारों किसानों से मिलने दूसरी बार पहुंचे केजरीवाल ने कहा, ” मैं किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved