
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (President Cyril Ramaphosa) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने साल 2026 में मयामी में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए उनके देश को आमंत्रित नहीं किए जाने की बात कही थी। रामाफोसा ने दक्षिण अफ्रीका को जी20 सम्मेलन से बाहर रखने के ट्रंप के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उनके और उनकी सरकार की बार-बार कोशिशों के बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण अफ्रीका के बारे में भ्रामक सूचनाओं और गलत तथ्यों के आधार पर सजा देने वाले कदम उठाते रहे हैं।
राष्ट्रपति रामाफोसा ने कहा कि इस साल दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन सबसे सफल सम्मेलनों में से एक रहा और इसके जरिए दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों का हल निकालने में बहुपक्षवाद की मजबूती और प्रासंगिकता दोहराई गई। इसके बाद ट्रंप के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका जी20 का “पूर्ण, सक्रिय और रचनात्मक सदस्य” बना रहेगा। उन्होंने सभी सदस्य देशों से अपील की कि जी20 की प्रक्रिया बहुपक्षवाद, सर्वसम्मति और सभी सदस्यों की बराबर की भागीदारी की भावना के साथ जारी रखी जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्तों को फिर से स्थापित करने के प्रयासों के बावजूद ट्रंप प्रशासन की ओर से उठाए गए कदम दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved