
जबलपुर। अधारताल तालाब के पास बीते दिवस सुबह कूड़े के पास मिली लावारिस एक नवजात बच्ची को समाजसेवियों ने पुलिस की मदद से एल्गिन अस्पताल पहुंचाया था। जो कि अब पूर्णत: स्वस्थ्य है। आज शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उक्त बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने उसे नये कपड़े व खिलौने भेंट कर चिकित्सकों से बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि बीते दिवस सुबह अधारताल तालाब के पास किसी ने अपनी नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंक दिया था, जिसके शरीर पर चीटियां लग गई थी, उसके रोने की आवाज पर मॉर्निंग वॉक पर पहुंचे लोगों की नजर उस पर पड़ी। जिन्होने 100 डायल को सूचना देते हुए बच्ची को ले जाकर एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved