img-fluid

एसएंडपी का अनुमान, चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में आएगी 9 फीसदी की गिरावट

December 01, 2020

नई दिल्‍ली। वैश्वि रेटिंग एजेंसी स्‍टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने चालू वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में 9 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऊपर की ग्रोथ में जोखिम भी है, इसके लिए अभी हमें कुछ वक्‍त तक इंतजार करना होगा। ये इंतजार इसलिए कि कोविड संक्रमण स्थिर होता है या इसमें गिरावट आती है।

एसएंडपी ने एशिया पैसिफिक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि भारत की सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) अगले वित्त वर्ष में 10 फीसदी से बढ़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हम वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के विकास में 9 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाते हैं, जबकि 2021-22 के दौरान इसमें 10 फीसदी की विकास होगी। ज्ञात हो कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से रिकवरी हो रही है और घरेलू खर्च भी बढ़ रहा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अभी कोविड-19 देश में पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। हमें इसके असर को देखने के लिए थोड़े और वक्‍त तक इंतजार करना होगा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितम्‍बर में देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर में 7.5 की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, मैन्युफैक्चरिंग में सुधार हुआ था, जिससे जीडीपी में ज्यादा गिरावट को रोकने में मदद मिली। दरअसल पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी में 9.5 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है।

Share:

  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे विज्ञान भवन में आज किसान नेताओं में बात

    Tue Dec 1 , 2020
    नई दिल्ली । संसद से पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली पहुंचे आंदोलनरत किसानों के नेताओं को केंद्रीय कृषि मंत्री (Agriculture Minister) नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने आज बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में होगी। उन्‍होंने कहा कि पहले निर्णय हुआ था कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved