
लंदन। मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने के कारण स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पेरेज पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
टेनिस इंटीग्रीटि यूनिट (टीआईयू) ने उक्त जानकारी दी। टीआईयू ने एक बयान जारी कर कहा कि एकल रैंकिंग में 154 और युगल रैंकिंग में 135 स्थान पर काबिज पेरेज को 2017 के तीन मामलों में दोषी पाया गया है।”
टीआईयू ने आगे कहा, “आनुशासन संबंधी इस मामले की सुनवाई पांच नवंबर को भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी रिचार्ड मैक्लेरेन ने की। उन्होंने पाया कि पेरेज ने 2017 में तीन बार टेनिस के भ्रष्टाचार रोधी नियमों को तोड़ा है जबकि तीन आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी।”
पेरेज पर प्रतिबंध के अलावा 25,000 डालर का जुर्माना लगया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved