
नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने इनलैंड स्पीड पोस्ट की टैरिफ (Tariff) में बदलाव और नई सुविधाओं की शुरुआत की घोषणा की है. यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. स्पीड पोस्ट (Speed Post) जो 1 अगस्त 1986 को शुरू हुआ था, देश भर में तेज और भरोसेमंद डिलीवरी (Delivery) के लिए जाना जाता है. इंडिया पोस्ट के आधुनिकीकरण के तहत शुरू हुई यह सर्विस, प्राइवेट कूरियर कंपनियों (Private Courier Companies) के मुकाबले मजबूत विकल्प है. स्पीड पोस्ट की टैरिफ आखिरी बार अक्टूबर 2012 में रिवाइज हुई थी. बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट और नई टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए टैरिफ में बदलाव किया गया है. इसके साथ, कस्टमर की सुविधा और भरोसे को बढ़ाने के लिए नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं.
नई सुविधाएं
- रजिस्ट्रेशन सर्विस- अब स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट/पार्सल) के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. डिलीवरी सिर्फ एड्रेसी या उनके ऑथराइज्ड व्यक्ति को होगी. इसके लिए 5 रुपये प्रति आइटम + GST चार्ज होगा.
- OTP डिलीवरी- इस सुविधा में डिलीवरी तभी होगी, जब एड्रेसी OTP वेरिफाई करेगा. इसके लिए भी 5 रुपये प्रति आइटम + GST लगेगा.
- छात्रों के लिए डिस्काउंट- स्टूडेंट्स को टैरिफ पर 10% छूट मिलेगी.
- नए बल्क कस्टमर्स के लिए छूट- नए बल्क कस्टमर्स को 5% डिस्काउंट दिया जाएगा.
- एसएमएस-आधारित डिलीवरी सूचनाएं- यूजर्स को डिलीवरी से रिलेटेड जानकारी एसएमएस के जरिए मिलेगी.
- सुविधाजनक ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं- यूजर्स को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
- रियल टाइम डिलीवरी अपडेट- साथ ही रियल टाइम डिलीवरी का अपडेट भी मिल जाएगा.
- यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन- बाकी रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी अब मिलेगी.