img-fluid

अब तेज और सुरक्षित होगी स्पीड पोस्ट डिलीवरी, सरकार ने किया बड़ा बदलाव

September 27, 2025

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने इनलैंड स्पीड पोस्ट की टैरिफ (Tariff) में बदलाव और नई सुविधाओं की शुरुआत की घोषणा की है. यह बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे. स्पीड पोस्ट (Speed Post) जो 1 अगस्त 1986 को शुरू हुआ था, देश भर में तेज और भरोसेमंद डिलीवरी (Delivery) के लिए जाना जाता है. इंडिया पोस्ट के आधुनिकीकरण के तहत शुरू हुई यह सर्विस, प्राइवेट कूरियर कंपनियों (Private Courier Companies) के मुकाबले मजबूत विकल्प है. स्पीड पोस्ट की टैरिफ आखिरी बार अक्टूबर 2012 में रिवाइज हुई थी. बढ़ती ऑपरेशनल कॉस्ट और नई टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए टैरिफ में बदलाव किया गया है. इसके साथ, कस्टमर की सुविधा और भरोसे को बढ़ाने के लिए नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं.


नई सुविधाएं

  • रजिस्ट्रेशन सर्विस- अब स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट/पार्सल) के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. डिलीवरी सिर्फ एड्रेसी या उनके ऑथराइज्ड व्यक्ति को होगी. इसके लिए 5 रुपये प्रति आइटम + GST चार्ज होगा.
  • OTP डिलीवरी- इस सुविधा में डिलीवरी तभी होगी, जब एड्रेसी OTP वेरिफाई करेगा. इसके लिए भी 5 रुपये प्रति आइटम + GST लगेगा.
  • छात्रों के लिए डिस्काउंट- स्टूडेंट्स को टैरिफ पर 10% छूट मिलेगी.
  • नए बल्क कस्टमर्स के लिए छूट- नए बल्क कस्टमर्स को 5% डिस्काउंट दिया जाएगा.
  • एसएमएस-आधारित डिलीवरी सूचनाएं- यूजर्स को डिलीवरी से रिलेटेड जानकारी एसएमएस के जरिए मिलेगी.
  • सुविधाजनक ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं- यूजर्स को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
  • रियल टाइम डिलीवरी अपडेट- साथ ही रियल टाइम डिलीवरी का अपडेट भी मिल जाएगा.
  • यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन- बाकी रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी अब मिलेगी.

Share:

  • मारने के इरादे से उतरो... शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल पर दिया बवालिया बयान

    Sat Sep 27 , 2025
    डेस्क: अपने क्रिकेट खेलने के दिनों में शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) जिस मिजाज के लिए जाने जाते थे, उनका वही मिजाज एशिया कप (Asia Cup) 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) फाइनल से पहले दिखा है. 28 सितंबर को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को किलर रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved