
कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka) में एक हिंदू मंदिर(Hindu Temple) के शीर्ष अधिकारियों को COVID-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध के बावजूद उत्सव का आयोजन करने आरोप में गिरफ्तार(Arrested) किया गया है। कोलंबो गजट समाचार-पत्र के मुताबिक तमिलों की बहुलता वाले जाफना प्रदेश (Jaffna Pradesh) में श्री कामाक्षी अम्मन कोविल मंदिर (Sri Kamakshi Amman Kovil Temple) के उत्सव(festival) में बड़ी भीड़ एकत्र हुई थी जिसमें न किसी ने मास्क (No Mask Wear) लगाया हुआ था और न ही शारीरिक दूरी (No Physical distance) का पालन किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved