img-fluid

श्रीदेवी की वो फिल्म जो ढाई करोड़ के बजट में बिना क्लाइमैक्स हुई रिलीज

October 23, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) अपनी दमदार एक्टिंग के चलते फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। श्रीदेवी ने अपने करियर में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन श्रीदेवी की एक ऐसी फिल्म भी है, जो बिना क्लाइमेक्स के रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म और कौन था हीरो?

अधूरी रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो उसका नाम है ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’। ये फिल्म साल 1994 में शूट की गई थी, लेकिन रिलीज हुई पूरे 10 साल बाद यानी 2004 में और वो भी अधूरी। इस मूवी में एक्टर अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ की शूटिंग के दौरान ही प्रोडक्शन बजट खत्म हो गया था, जिसकी वजह से इसे अधूरा ही छोड़ना पड़ा। लेकिन इसे कई सालों के बाद बिना क्लाइमैक्स के ही रिलीज कर दिया गया था। इस मूवी के निर्देशक एस.एम. इकबाल, पंकज पराशर और जयदेव चक्रवर्ती थे।



बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह रही फ्लॉप

श्रीदेवी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ के बजट की बात करें तो इसके 2.5 करोड़ के बजट में बनाया गया। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 39 लाख रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। बिना क्लाइमैक्स वाली ये फिल्म दर्शकों को समझ ही नहीं आई। उन्हें पता ही नहीं चला कि कहानी खत्म कब हुई। श्रीदेवी और अक्षय कुमार की जोड़ी पहली और आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई। ये फिल्म अक्षय और श्रीदेवी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी साबित हुई थी।

Share:

  • फेसबुक की मूल कंपनी मेटा खत्म करेगी AI विभाग में 600 नौकरियां

    Thu Oct 23 , 2025
    वाशिंगटन। फेसबुक (Facebook) की मूल कंपनी मेटा (Parent Company Meta) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence- AI) विभाग में 600 नौकरियां खत्म (Layoffs) का फैसला किया है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कदम कंपनी के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए उठाया गया है। कंपनी ने पहले बहुत अधिक तेजी से नौकरियां बढ़ाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved