img-fluid

एसएस राजामौली का विवादित बयान, भगवान के मानने वालों में होता है ईगो

December 03, 2025

मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) कुछ रोज पहले वाराणसी के टीजर (Varanasi teaser) लॉन्च इवेंट में एक विवाद में घिर गए थे। लॉन्च में टेक्निकल दिक्कत और देरी होने पर उन्होंने हनुमानजी और भगवान (Hanumanji and God) पर अपना गुस्सा निकाला था। यह बात कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। गुस्साए लोगों ने राजामौली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। इस कॉन्ट्रोवर्सी में रामगोपाल वर्मा राजामौली के साथ थे। अब उन्होंने बताया है कि ऐसा क्यों किया था और पूरे मामले पर वह क्या सोचते हैं।

राजामौली ने की दीवार के अमिताभ वाली हरकत
राम गोपाल वर्मा जूम से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘वहां बात ये थी कि उनका पूरा काम खराब हो गया था और वह उसी बात पर गुस्सा निकाल रहे थे। मेरे लिए यह बिल्कुल ऐसा था जैसे अमिताभ बच्चन दीवार फिल्म में अपनी जिंदगी की सारी परेशानियों के लिए भगवान को गालियां देते हैं। मुझे लगता है कि राजामौली ने जो किया वो उसका छोटा वर्जन था। अचानक हर कोई कूद पड़ा कि वह ऐसा कैसे बोल सकते हैं? मुझे यह बहुत हास्याप्रद लगा तभी मैंने रिएक्ट किया था। मैं भी धार्मिक नहीं हूं। भगवान पर भरोसा नहीं है। भगवान से ज्यादा मुझे भक्तों पर भरोसा नहीं है। मुझे लगता है भक्त भगवान पर भरोसा करते हैं और उन्हें वजह भी पता नहीं होती।’



भगवान के मानने वालों में होता है ईगो
राम गोपाल वर्मा आगे बोले, ‘मुझे लगता है कि जो लोग ईश्वर पर यकीन करते हैं, वो ईगो वाले होते हैं। उन्हें लगता है कि भगवान ने जो खरबों लोग बनाए हैं, उनमें भगवान की प्रार्थना करने वाले लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल जाएगा।, यह बहुत ईगो की बात है। आप जिस काबिल हैं, आपको वही मिलता है। इसके लिए किसी बाहरी पावर के भरोसे मत बैठिए। मुझे लगता है कि मेरा अविश्वास यहीं से आता है।’

Share:

  • MP: ग्वालियर में एक महीने से लापता मासूम... अब 'मजिस्ट्रेट महादेव' को सौंपी जिम्मेदारी

    Wed Dec 3 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक बेहद खास मामला सामने आया है, जहां एक महीने से लापता मासूम (Innocent Child Missing) की अपहरण मिस्ट्री (Kidnapping mystery) को सुलझाने की जिम्मेदारी अब मजिस्ट्रेट महादेव (Magistrate Mahadev) को सौपी गई है। मोहनपुर गांव का रहने वाला तीन वर्षीय रितेश पाल बीते एक महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved