img-fluid

लहरों के बीच लाल बिकिनी में Ssmilly Suri ने लगाई दौड़

October 30, 2021

साल 2005 में फिल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) ने पहली ही फिल्म से हर किसी का दिल जीत लिया था।
हालांकि समय समय पर स्माइली अब फिल्मों में तो नजर नहीं आतीं पर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में स्माइली सूरी अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए। कुछ फैंस ने तो कमेंट करते हुए कहा कि उनकी कजिन आलिया को भी इसे देख पसीने आ जाएंगे।


बता दें कि वीडियो में स्माइली सूरी (Ssmilly Suri) लाल रंग की बिकिनी पहने हुए समुद्र की लहरों के बीच दौड़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में स्माइली का कॉन्फिडेंस और उनकी बोल्डनेस देखते ही बन रही है। सफेद लहरों के बीच उनकी लाल बिकिनी वाकई पानी में आग लगा रही है।


इस वीडियो में स्माइली की बेटी भी बिकिनी पहने हुए उनके साथ दौड़ती दिख रही है, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि उनसे नजर ही नहीं हट रही। अब इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उनसे वापस फिल्मों में आने की गुजारिश कर रहे हैं। एक्ट्रेस स्माइली सूरी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फर्स्ट कजिन हैं। वह इमरान हाशमी की भी कजिन हैं।
विदित हो कि शादी के दो साल बाद ही स्माइली पति से अलग हो गईं थीं। अपनी परेशानियों और फिल्मों में नाकामयाबी के बाद स्माइली डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं, हालांकि कलयुग फिल्म के बाद स्माइली ‘ये मेरा इंडिया’, ‘क्रूक’, ‘क्रैकर्स’ जैसी फिल्मों में नजर आईं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Share:

  • मैक्रों नाराजगी दूर करने की कोशिश में जो बाइडन, बोले- हमारा फ्रांस से बड़ा कोई...

    Sat Oct 30 , 2021
    वाशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के साथ परमाणु सबमरीन के सौदे में जुटा अमेरिका दो कदम पीछे हट गया है। फ्रांस की नाराजगी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से रोम में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका फ्रांस की पीठ के पीछे ऑस्ट्रेलिया के साथ सबमरीन का सौदा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved