
9 की जगह 6 लोग ही सोते मिले
इंदौर। कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बापट चौराहे सुखलिया के समीप बने रैन बसेरे (Shelter) का अवलोकन करने पहुंचे थे। इस दौरान निगम ने पूरी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही रात 1 बजे तक सारा स्टाफ गायब हो गया और 9 लोगों में से 6 लोग ही वहां सोते मिले।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल निगम अधिकारियों से चर्चा के बाद कुछ रैन बसेरों का निरीक्षण किया था, हालांकि यह दौरे प्रायोजित होते हैं। प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे इंतजाम कराए जाते हैं इस बात का खुलासा तब हुआ जब मुख्यमंत्री के रवाना होते ही धीरे-धीरे स्टाफ (Staff) भी रवाना हो गया और रात 1 बजे तक पूरे रैन बसेरे में एकमात्र कर्मचारी तैनात था और 9 लोगों के वहां ठहरने की जानकारी दी गई थी, जिनमें से रात को 6 लोग ही वहां मौजूद थे। इस मामले में जब निगम अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि रैन बसेरे में किसी व्यक्ति को रुकने की बाध्यता नहीं है, इस कारण कई बार वहां ठहरने वाले लोग अनेक कारणों के चलते कभी भी चले जाते हैं। वहीं स्टाफ की ड्यूटी अलग-अलग समय बदलती रहती है, इसलिए एक ही कर्मचारी की तैनाती रही होगी। हालांकि मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे के अवलोकन के दौरान वहां रहने वाले लोगों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ वहां ठहरने वाले लोगों के नाम-पता भी रजिस्टर में देखा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved