
फिर प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मची…
सीहोर। सीहोर के पास कुबरेश्वर धाम (Kubareshwar Dham) के रूद्राक्ष महोत्सव (Rudraksha Festival) में कल 9 घंटे से कतार में खड़े लोगों के बीच भगदड़ मचने से 2 हजार से अधिक लोगों के घायल होने और अस्पताल पहुंचने की सूचना है।
पिछली बार हुई भगदड़ के बाद कथा संचालकों ने एक दिन पहले ही रूद्राक्ष बांटने की योजना बनाई और रूद्राक्ष के लिए करीब 2 लाख लोगों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लग गई। भीड़ को रोकने के लिए बांस और बल्लियों से बने बेरिकेड लगे थे, लेकिन आगे निकलने की आपाधापी में बेरिकेड टूट गए और मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि यहां के प्राथमिक उपचार केन्द्र में दो हजार से ज्यादा लोग पहुंच चुके थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved