img-fluid

स्टार एयर ने निरस्त की मुंबई और गोंदिया की उड़ानें, हंगामा

January 21, 2026

आने और जाने वाली चार उड़ानें निरस्त होने से यात्री हुए परेशान

इंदौर। स्टार एयर (Star Air) द्वारा इंदौर (Indore) से दोबारा उड़ानों को शुरू करने के साथ ही दोबारा इन्हें निरस्त करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कंपनी द्वारा कल इंदौर से मुंबई (Mumbai) और गोंदिया (Gondia ) के बीच चलने वाली अपनी सभी चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया।



  • विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक स्टार एयर द्वारा लंबे समय से अपनी उड़ानों को निरस्त किए जाने के बाद 15 जनवरी से ही इंदौर से मुंबई और गोंदिया के बीच उड़ानों का संचालन शुरू किया है। यह फ्लाइट (एस-5461/60/59/62) शाम 5.50 बजे मुंबई से इंदौर आकर 6.20 बजे गोंदिया जाती है। वहां से रात 9.30 बजे इंदौर आकर 10 बजे वापस मुंबई जाती है, लेकिन कल कंपनी ने इन सभी चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके लिए कंपनी ने कोई ठोस कारण नहीं बताया है और सिर्फ ऑपरेशनल कर्म का हवाला दिया है। इन उड़ानों में बुकिंग कर चुके यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें उड़ानों के निरस्त होने की जानकारी मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया कंपनी अधिकारियों ने यात्रियों को रिफंड बुकिंग का विकल्प दिया। सबसे ज्यादा परेशान गोंदिया के यात्री हुए, क्योंकि इंदौर से मुंबई की उड़ानों के विकल्प तो मौजूद है, लेकिन गोंदिया के लिए यह एकमात्र सीधी उड़ान है। कंपनी द्वारा ज्यादातर यात्रियों को आज की उड़ान में बुकिंग दी गई है। कंपनी इससे पूर्व भी जब अपनी उड़ानों का नियमित संचालन करती थी, तब भी अक्सर उड़ानें निरस्त करती थी।

    विमान और यात्रियों की कमी के कारण निरस्त होती हैं उड़ानें
    सूत्रों के मुताबिक कंपनी के पास सीमित विमान है, जिनके साथ कंपनी कई सेक्टर पर उड़ानों का संचालन करती है। ऐसे में किसी भी सेक्टर पर उड़ान के लेट हो जाने के कारण मजबूरन कुछ मार्गों की उड़ानों को निरस्त करना पड़ता है, वहीं उड़ानों को निरस्त किए जाने के लिए यात्रियों की कमी को भी कारण बताया जाता है।

    Share:

  • कारों की ठगी का शतक लगा चुका ठग शर्त पर जेल से छूटने के बाद धराया...

    Wed Jan 21 , 2026
    इंदौर। समझौते की शर्त पर जेल (jail ) से छूटकर आए कार ठग (Car swindler) संजय कालरा (Sanjay Kalra) को कल अन्नपूर्णा पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी दोबारा गिरफ्तारी की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो वे अन्नपूर्णा थाने पहुंचे, क्योंकि वे भी संजय को कार किराए से दे बैठे थे। संजय इंदौर सहित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved