img-fluid

सोयाबीन काटने को लेकर दो पक्षों में चलीं लाठियां, आठ पर केस दर्ज

October 02, 2022

राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र (kurawar police station area) के ग्राम धनखेड़ी में सोयाबीन काटने (soybean cutting) की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।



थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार ग्राम धनखेड़ी निवासी सताउल्लाह (22) पुत्र समीउल्लाह खां ने बताया कि बीती शाम सोयाबीन काटने की बात को लेकर गांव के नियामतखां, लतीफखां, इकबालखां और एहसानखां खेत पर आकर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने लकड़ी से मारपीट की, जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए। वहीं एहसान (39) पुत्र हसमतखां ने बताया कि इसी बात को लेकर गांव के समीउल्लाह, सनाउल्लाह, रईसखां और रहमत खां ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Share:

  • 27 किलोमीटर लम्बी नगर पूजा, महामाया और महालया देवी को चढ़ेगी मदिरा की धारा

    Sun Oct 2 , 2022
    उज्जैन। सोमवार को शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) की महाष्टमी पर चौबीसखंबा माता मंदिर (Chaubiskhamba Mata Temple) स्थित देवी महामाया और महालया को कलेक्टर द्वारा मदिरा की धारा (wine stream) चढ़ाई जाएगी। सदियो पुरानी इस परंपरा का निर्वाह करते हुए प्रात: पूजन पश्चात 27 किलोमीटर लम्बी नगर पूजा प्रारंभ होगी, जोकि शाम तक चलेगी। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved