img-fluid

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 308 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 24,650 से फिसला

August 05, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) पर टैरिफ (Tariff) को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की बयानबाजी के बीच घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 308.47 अंक की गिरावट के बाद 80,710.25 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी (Nifty) 50 भी 73.20 अंक टूटकर 24,649.55 के लेवल पर टिका। आज के सत्र में, ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को व्यापक बाजार में भी 0.8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार में लगभग 1708 शेयरों में तेजी आई, 2184 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

5 अगस्त को निवेशकों को एक दिन में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, क्योंकि बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र के 452 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 450 लाख करोड़ रुपये रह गया।


सेंसेक्स के शेयरों में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। हालांकि, टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 87.82 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता के कारण घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित होने से रुपये में और गिरावट आने की संभावना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 87.95 पर खुली और दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.75 के उच्चतम स्तर को छू गई।

Share:

  • गंगोत्री धाम से कितनी दूर है उत्तराखंड का धराली गांव, जहां बादल फटने से मची तबाही

    Tue Aug 5 , 2025
    धराली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बादल फटने (Cloudburst) से बड़ी तबाही मची है। इसका असर धराली गांव (Dharali Village) पर भी भयानक रूप से पड़ा है, जोकि गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के पास स्थित है। खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से धराली गांव में संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved