img-fluid

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

January 15, 2021

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गए। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.49 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,034 के स्तर पर बंद हुआ। 

शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 549.49 अंक की गिरावट के साथ 49034.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 161.90 अंक की गिरावट के साथ 14433.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3163 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1088 शेयर तेजी के साथ और 1936 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 73.07 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 260.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। भारती एयरटेल का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 602.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यूपीएल का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 522.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आईटीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 217.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ग्रेसिम का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 1,033.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 1,007.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। गेल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 138.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल टेक का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 989.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। विप्रो का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 438.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 101.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

  • अस्पताल में तोड़फोड़ के आरोप में दस लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज

    Fri Jan 15 , 2021
    राजगढ़। जिले की तलेन थाना पुलिस ने तलेन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार देर रात तोड़फोड़ करने के आरोप में दस लोगों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। तलेन के थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान ने शुक्रवार को बताया कि इकलेरा मार्ग पर पिपलिया तवाक्कुल गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved