
नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, मगर कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट आ गई। हालांकि, ये ज्यादा देर नहीं रही और संभलते हुए बाजार ने फिर तेजी का रुख अख्तियार कर लिया।
फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ 58 हजार के स्तर को पार कर 58,054.12 पर कारोबार कर रहा है। जबकि एनएसई का निफ्टी 46 अंक की बढ़त लेकर 17,271.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले प्री ओपनिंग में कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 171.15 अंक की गिरावट के साथ 57,726.33 के स्तर पर था।
जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक ने 50.60 अंक टूटकर 17,182.65 के स्तर पर पहुंच गया था। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved