img-fluid

जापान की महिला के साथ अजीबोगरीब फ्रॉड, शख्स ने कहा- अंतरिक्ष यान में फंसा हूं..ऑक्सीजन खत्म हो रही, पैसे भेजो

September 08, 2025

नई दिल्‍ली । जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी (Technology) बढ़ी है, वैसे-वैसे ही स्कैम (Scam) भी बढ़ने लगा है। साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) के मामले रोजाना सुनने में आते हैं। जापान (Japan) में एक महिला के साथ एक अजीबोगरीब स्कैम करने का मामला सामने आया है। इसमें शख्स ने खुद को एस्ट्रोनॉट (Astronaut) बताते हुए दावा किया कि वह स्पेसक्राफ्ट में फंस गया है और उस पर हमला हो गया है। उसकी ऑक्सीजन (Oxygen) खत्म हो रही है। ऐसे में उसे तुरंत पैसों की जरूरत है, ताकि ऑक्सीजन खरीद सके। महिला ने शख्स पर विश्वास कर लिया और पैसे भी भेज दिए, लेकिन बाद में उसे आभास हुआ कि उसके साथ किसी ने साइबर फ्रॉड किया है।


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, पेंशन पाने वाली जापानी बुजुर्ग महिला सोप्पोरो की मुलाकात शख्स से सोशल मीडिया पर हुई। यहां उसने दावा किया कि वह पृथ्वी का चक्कर लगा रहे एक अंतरिक्ष यान में सवार है। उसने जल्द ही महिला को यकीन दिलवा दिया कि उसके यान पर हमला हो गया है और ऑक्सीजन खत्म हो रही है। उस व्यक्ति ने महिला से 10 लाख येन (लगभग छह लाख रुपये) इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा खरीदकर उसे ट्रांसफर करने की गुजारिश की, ताकि वह और ऑक्सीजन खरीद सके।

जांच में सामने आया है कि महिला और पुरुष की सोशल मीडिया पर हुई बातचीत से पता चला है कि शख्स के लिए महिला के मन में रोमांटिक भावनाएं विकसित हो गई थीं। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने महिला के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। एक यूजर ने लिखा है कि यह सुनने में काफी हास्यास्पद है और उसकी आलोचना करने के लिए बहुत सी बाते हैं, लेकिन दुखद बात यह है कि बहुत लोग इन बातों पर विश्वास कर लेते हैं और धोखा खा जाते हैं। एक और यूजर ने कहा कि यह कॉमेडी नहीं है। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन यहां तो हद से भी ज्यादा अंधा हो गया।

Share:

  • बेटे ने साले के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्‍या, कछुआ कैसे बना मौत की वजह?

    Mon Sep 8 , 2025
    शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) से एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप मतृक के पुत्र और उसके साले पर लगा है। आरोप है कि बेटे ने जमीन हड़पने के इरादे से अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इसके लिए उसने ऐसी तरकीब निकाली कि पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved