img-fluid

Bigg Boss 19 में बढ़ेगा खिलाड़ियों का स्ट्रेस लेवल, बदले खेल के नियम

July 09, 2025

मुंबई। सलमान खान (Salman khan)  होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 19) ने इस साल दर्शकों को काफी इंतजार करवाया है, यही वजह है कि अब जब मेकर्स फाइनली शो लेकर आ रहे हैं तो वो फैंस के सारे गिले-शिकवे दूर कर देना चाहते हैं। शो में AI डॉल को बतौर कंटेस्टेंट लाना हो या फिर सलमान खान के साथ अन्य सितारों को भी बतौर होस्ट लाना, शो में कई नई चीजें होने वाली हैं। इसी बीच अब पता चला है कि इस बार खेल में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाने के लिए दर्शकों को उनके टॉप 6 खिलाड़ी बहुत जल्दी मिल जाएंगे। लेकिन उसके बाद जो होगा, उससे दर्शकों को तो मजा आएगा लेकिन खिलाड़ियों को दिमाग के नसें फटने जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। चलिए समझते हैं मेकर्स ने कौन से जरूरी बदलाव किए हैं।


मेकर्स ने बदल दिए खेल के यह जरूरी नियम
खबर है कि बिग बॉस 19 पूरे 5 महीने तक चलेगा, लेकिन दर्शकों को उनके टॉप 6 खिलाड़ी सिर्फ 3 महीने में मिल जाएंगे। टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शुरुआती 3 महीने में दर्शकों को उनके टॉप 6 खिलाड़ी मिल जाएंगे और अगले 2 महीने दर्शकों को शो में पुराने खिलाड़ी (पिछले सीजन्स का हिस्सा रहे) शो में दाखिल होते नजर आएंगे जो घरवालों का स्ट्रेस लेवल कई गुना बढ़ा देंगे। जाहिर है कि जहां दर्शकों के लिए यह सीजन काफी दिलचस्प रहने वाला है, वहीं महीने तक घर में बंद करने वाले खिलाड़ियों की नाक में दम होने वाली है। आमतौर पर टॉप 5-6 खिलाड़ी फिनाले वीक से पहले मिला करते थे और फिर विजेता का नाम तय होता था, लेकिन इस बार मेकर्स खिलाड़ियों को टॉप 6 तक लाकर फिर से उन्हें खेल की शुरुआत वाला प्रेशर फील करवाना चाहते हैं।

अब टीवी पर भी देख पाएंगे बिग बॉस ओटीटी
खिलाड़ियों की बात करें तो चर्चा है कि आशीष विद्यार्थी को घर में बतौर कंटेस्टेंट लाया जा सकता है। बिग बॉस क्योंकि प्रोडक्शन से जुड़ी वजहों के चलते इस साल लेट हुआ है, ऐसे में मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी को लेकर भी नई रणनीति बनाई है। चर्चा है कि फैंस यह शो अब ओटीटी के साथ-साथ टीवी पर भी देख पाएंगे। पहले बिग बॉस ओटीटी सिर्फ ओटीटी ऐप पर ही आया करता था, लेकिन अब दर्शक इसे टीवी पर भी देख सकेंगे, हालांकि टीवी पर इसका एपिसोड फिल्टर्ड हो सकता है और बताया जा रहा है कि इसे टीवी पर ओटीटी पर प्रसारण के अगले दिन रिलीज किया जाएगा। शो से जुड़े और कौन से नए अपडेट आना बाकी है, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

Share:

  • भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही, बोले-पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

    Wed Jul 9 , 2025
    अशोकनगर. मध्य प्रदेश (MP) कांग्रेस (Congress) ने पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पटवारी ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार (BJP government) पर राज्य में सत्ता का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. दरअसल, पिछले महीने अशोकनगर जिले की मुंगावली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved