
इंदौर। खुडै़ल थाना क्षेत्र स्थित एक मेडिकल होस्टल की गैलरी से एमबीबीएस छात्र की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आज उसकी मेडिकल सेमेस्टर एक्जाम थी। रात को वह गैलरी पर खड़े होकर पढ़ाई कर रहा था। किसी ने नीचे से आवाज लगाई तो वह झांककर उसे देख रहा था और अनियंत्रित होकर गिर गया।
खुडै़ल टीआई महेंद्रसिंह भदौरिया ने बताया कि आयुष्मान पिता अमित गुप्ता मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था। इंडेक्स मेडिकल होस्टल में रहकर वह एमबीबीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। आज सेमेस्टर परीक्षा होने के चलते वह होस्टल की तीसरी मंजिल स्थित कमरे की गैलरी में पढ़ाई कर रहा था। नीचे से उसे किसी ने आवाज लगाई तो वह आवाज लगाने वाले को देखने लगा। वह नहीं दिखा तो आयुष्मान गैलरी की मुंडेर पर खड़ा होकर झांकने लगा और अनियंत्रित होकर गिर गया। सिर और अन्य जगह गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। आयुष्मान के पिता वेटरनरी डॉक्टर हैं तो मां गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर हैं। उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि मामलेे में आत्महत्या जैसी बात सामने निकलकर नहीं आ रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved