img-fluid

आपसी विवाद में DU कैंपस में छात्र की चाकूओं से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

June 19, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के साउथ कैंपस से हत्या का मामला सामने आया है। साउथ कैंपस (south campus) के एक कॉलेज में छात्र आपस में भिड़ गए इस दौरान एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। मृतक छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में हुई है।

इस संबंध में निखिल के पिता संजय चौहान ने बताया कि, कुछ समय पहले निखिल को मुंबई से मॉडलिंग करने के लिए कॉल आया था लेकिन उस वक्त उसके एग्जाम चल रहे थे, जिस वजह से मैंने उसे पहले एग्जाम देने को कहा था। उन्होनें आगे बताया कि निखिल की पहले सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी थी और वह दूसरे सेमेस्टर में आ गया था। मैं उसे मुंबई भेजने की तैयारी कर रहा था लेकिन उन सब पर पानी फिर गया, निखिल के पिता ने आगे कहा कि वह आरोपियों को नहीं जानते।

वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि 10 से 15 लड़के निखिल को मारने आए थे। इनमें कुछ बाइक पर आए थे और कुछ मेट्रो से आए थे। इन्होनें निखिल को दिल के पास चाकू मारा जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा लिया है वहीं निखिल के कुछ दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

निखिल की मां सोनिया चौहान ने कहा कि उनके बेटे को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था। उसके दो गाने YouTube पर रिलीज़ हो चुके थे और दूसरे गानों पर काम चल रहा था। मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें दोपहर 12 बजे फोन आया कि उनके बेटे को चाकू मार दिया गया है। निखिल के पिता ने कहा, “हमें दोपहर 12 बजे के आसपास फोन आया कि हमारे बेटे (निखिल) को चाकू मार दिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमने पाया कि हमारा बेटा मर चुका है।

Share:

  • मालवा मिल पतरे की चाल में 20 खतरनाक कमरों को ढहाना शुरू

    Mon Jun 19 , 2023
    रहवासी खुद जुटे सामान हटाने में इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mil) बेकरी गली स्थित पतरे की चाल में खतरनाक (Dangerous) हो रहे 20 कमरों को तोडऩे की कार्रवाई के लिए निगम (Indore Nagar Nigam) का भारी-भरकम रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचा। रहवासियों ने सामान हटाने के साथ-साथ खुद भी मकानों को तोडऩा शुरू कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved