ग्वालियर। देश दुनिया में कई तरह के ऐसे काम होते हैं जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज किए जाते हैं और काम वहीं रिकार्ड किए जाते हैं जो इससे पहले कभी न किए गए हों, किन्तु जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (Jiwaji University Gwalior) के छात्र दुष्यंत सिंह भदौरिया (Dushyant Singh Bhadauria) द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा पेश कर दिया। बीते 20 दिनों में 220 घण्टे लगातार काम करते हुए दुष्यंत ने विश्व की सबसे बड़ी मौजेक पोर्ट्रेट पूरी कर ली। जिसमें उन्होंने महाभारत के युद्ध से पहले कृष्ण और अर्जुन की शंखनाद का चित्र बनाया है।
विदित हो कि दुष्यंत द्वारा जनवरी माह में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अप्लाई किया गया था, जिसका अप्रूवल उन्हें हाल ही में मिला था जिसके बाद दुष्यंत इस पेंटिंग को तैयार करने में जुट गए यह पेंटिंग गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस की गाइड लाइन के हिसाब से तैयार की गई है। ऐसे में दुष्यंत द्वारा रिकॉर्ड के दावे से जुड़े सभी साक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के ऑफिस भेजे गए है। जहां मुख्य कमेटी पूरी जांच के बाद दुष्यंत को अवार्ड से नवाजेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved