img-fluid

एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सुखोई फाइटर से सफल परीक्षण

October 09, 2020


नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक बार फिर इतिहास रचा है. भारत ने शुक्रवार को एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को DRDO द्वारा बनाया गया है। इसका परीक्षण सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है।

भारत में बनाई गई ये ऐसी पहली मिसाइल है, जो किसी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है। ये मिसाइल किसी भी तरह के सिग्नल और रेडिएशन को पकड़ सकती है। साथ ही अपनी रडार में लाकर ये मिसाइल नष्ट कर सकती है।

अभी ये मिसाइल डेवलेपमेंट ट्रायल में जारी है, लेकिन इन ट्रायल के पूरा होने के बाद जल्द ही इन्हें सुखोई और स्वदेशी विमान तेजस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मौके पर DRDO को बधाई दी।

आपको बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में DRDO ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO ने इसका ओडिशा के तटीय इलाके में इसका परीक्षण किया था।

Share:

  • विजय माल्या का अभी नहीं हो सकता प्रत्यर्पण, जानिए क्यों

    Fri Oct 9 , 2020
    नई दिल्ली। ब्रिटेन ने भारत सरकार से कहा है कि अभी विजय माल्या का प्रत्यर्पण नहीं हो सकता। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि विजय माल्या से जुड़ा एक ‘गोपनीय कानूनी’ मामला चल रहा है और जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता उसका भारत में प्रत्यर्पण संभव नहीं है। विदेश मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved